बदायूं, मई 7 -- बरेली-आगरा हाईवे पर घटपुरी के पास पिकअप चालक सड़क किनारे टायर बदल रहा था, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। हादसा बरेली-आगरा राजमार्ग पर घटपुरी के पास मंगलवार सुबह हुआ। यहां बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के सरदार नगर ल रहने वाले 36 वर्षीय नसीम के पिकअप से बरेली से बिल्सी के लिए सामान लेकर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में पिकअप वाहन का टायर फट गया। नसीम सड़क किनारे उतरकर टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया और फरार हो गया। जिससे नसीम की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर बिनावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसे को लेकर प्रभार...