बदायूं, फरवरी 17 -- एमएफ हाइवे पर रतेनगला गांव के पास शनिवार को रोडवेज बस टक्कर से हुई साइकिल सवार चौकीदार राजपाल की मौत के बाद जाम लगाने वाले गांव के ही 53 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आठ लोगों को पुलिस ने नामजद किया है,जबकि 40-45 अज्ञात लोग शामिल हैं। पुलिस ने मुकदमें नामजद लोगों की तलाश शुरू कर दी है। राजपाल की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एमएफ हाईवे पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग था। जिससे यातायात प्रभावित हो गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र सिंह और सीओ केके तिवारी ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। इसके बाद मामला शांत हुआ तो पुलिस ने राजपाल के शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद जाम लगाने वाले रतेनगला गांव के अमर पाल, नन्हे, गिरीश, चित्रपाल, जगपाल, बृजपाल, रामबाबू और सोभित के अलावा ...