शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने किसानों की पंचायत सिंचाई विभाग डाक बंगला परिसर में कर सर्व समिति से प्रस्ताव पारित कर चार सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। यूनियन के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि, वाहन चेकिंग के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में हाईवे पर स्थानीय थाने के पुलिस कर्मी खड़े हो जाते हैं। तथा दो पहिया वाहनों को जबरन चेकिंग के नाम पर रोक कर वसूली करना प्रारंभ कर देते हैं। हाल ही में जनपद के निगोही क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर बैठी एक महिला के पुलिसकर्मी ने डंडा मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई व महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई तथा कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि, मृतक महिला के परिवार को उत्त...