मथुरा, अगस्त 2 -- तीन दिन पहले (29 जुलाई) फरह क्षेत्र में आगरा-मथुरा हाइवे पर कारोबारियों का अपहरण कर चांदी लूटने वालों से गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे ग्वालियर बाईपास सर्विस रोड पर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें लूट का एक आरोपी ढेर हो गया, जबकि दूसरा गोली लगने से घायल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 82 किलो 200 ग्राम चांदी के अलावा एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बोलेरो गाड़ी बरामद की है। इनके चार साथी अभी फरार हैं। पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी है। शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा, एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात फरह पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम लुटेरों की तलाश में थी। देर रात सूचना मिली कि हाइवे पर लूट करने के आरोपी बदमाश मथुरा से आगरा की ओर बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से जा रहे हैं। प...