एटा, नवम्बर 2 -- एटा। हाइवे स्थित गांव कंगरौल के पास चलते कंटेनर में आग लग गई। चालक के केबिन में आग लगने से चालक घबरा गए और नीचे उतर गया। आग की चपेट में आने से चालक झुलस गया। जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। मलावन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक से जानकारी ली है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। जिला फिरोजाबाद के गांव एका निवासी नरेश पुत्र शिवनाथ सिंह कंटेनर चालक है। पटना में माल उतारने के बाद गुरुग्राम जा रहे थे। रविवार सुबह थाना मलावन के गांव कंगरौल के पास पहुंचे। हाइवे पर अचानक से चालक केबिन में आग लग गई। आग लगने के बाद चालक केबिन से कूद गया। इस दौरान चालक का पैर झुलस गया। एकत्रित लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही द...