मथुरा, नवम्बर 8 -- जाम की समस्या का पुलिस समाधान नहीं कर पा रही है। शहर के अलावा हाइवे पर भी लग रहा जाम हाइवे से गुजरने वालों को भी परेशान कर रहा है। शुक्रवार शाम हाइवे पर गोवर्धन चौराहे से राधापुरम तक लंबा जाम लगा रहा। इससे राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पुलिस ने वाहनों को एक-एक निकलवाया। यह हाइवे सिक्स लेन हाइवे है। शुक्रवार शाम हाइवे पर गोवर्धन चौराहे पर जाम लग गया। हालांकि चौराहे पर यातायात व सिविल पुलिस कर्मियों ने वाहनों को एक-एक कर निकलवाने की मशक्कत की, लेकिन वाहनों के बीच-बीच में बाइक, स्कूटी व कार सवारों द्वारा रोड पर तीन-तीन लाइन बना वाहन घुसाने को लेकर जाम लग गया। इसके बाद हाइवे पर जाम लगना शुरू हो गया। हालात यह हो गये कि एक ओर गोवर्धन चौराहे से राधापुरम तक हाइवे जाम था तो दूसरी ओर गोवर्धन चौराहे से कृष्णानगर तक जाम प...