जौनपुर, जुलाई 11 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर सिकरारा बाजार के समीप संतोष अस्थाना के घर के सामने शुक्रवार की सुबह एक जर्जर आम का पेड़ अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पेड़ के गिरने से हाइवे पर आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया। साथ ही पेड़ की चपेट में आने से विद्युत तार और पोल टूट गए। जिसके कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। गनीमत रही कि घटना के समय रात थी और हाइवे पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सड़क पर बिखरे पेड़ के मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद मलबा हटाया गया और हाइवे पर आवागमन बहाल हो सका। स्थानी...