आरा, मई 6 -- -बिहिया और जगदीशपुर में जाम से परेशान हैं दुकानदार व राहगीर -जगदीशपुर से बिहिया आने में जाम लगने से छूट जा रही है ट्रेन जगदीशपुर/बिहिया। निज संवाददाता जगदीशपुर-बिहिया स्टेट हाइवे 102 पथ पर बीच में ही बड़ा गड्ढा बन गया है। इसमें जहां एक ओर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है, तो दूसरी ओर अक्सर जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। बिहिया चौरास्ता धर्मकांटा के समीप बीच सड़क पर ही बड़ा गड्ढा हो गया है। इसमें बिहयिा नगर का गंदा पानी जमा होने से इसमें कोई भी गाड़ी फंस जा रही है। इससे यहां अक्सर लगने वाला जाम विकराल रूप धारण कर लेता है। सुबह से ही इस पथ पर लंबा भीषण जाम नयका टोला से बिहिया चौरस्ता तक लगा रहा। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जाम की वजह से दोपहिया, ऑटो, बस व कार सवार घंटों फंसे रहे। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियो...