औरैया, नवम्बर 10 -- अजीतमल क्षेत्र में रविवार की रात चोरों ने हाइवे पर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी और पुर्जे चोरी कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, गढ़िया निवासी मयंक दुबे का महिंद्रा ट्रैक्टर रविवार की रात भट्टे के पास नेशनल हाइवे किनारे खड़ा था। सोमवार सुबह जब मयंक मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर की बैटरी गायब थी और पटिया समेत कई जरूरी पुर्जे भी खोल लिए गए थे। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने रात में कोई आवाज या हलचल महसूस नहीं की। स्थानीय लोगों ने बताया कि उस मार्ग से रातभर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, इसके बावजूद पुलिस गश्त का कोई नामोनिशान नहीं था। लोगों का कहना है कि हाइवे पर आए दिन वाहन खड़े रहते हैं, जि...