लखीमपुरखीरी, अप्रैल 26 -- संसारपुर। नेशनल हाइवे 730 पर कस्बे में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बने केला के कोल्ड स्टोरेज के बाहर खड़ी डीसीएम से चोरों ने डीजल चोरी का प्रयास किया। चोरों ने डीसीएम की डीजल टैंक की लॉक तोड़ दी। हाइवे पर लगातार वाहनों के आवागमन के कारण चोर डीजल चोरी की घटना को अंजाम देने में नाकामयाब रहे। पूरी घटना कोल्ड स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे में रहने वाले नूर मोहम्मद उर्फ मुन्ना अंसारी ने बताया कि उनका हाइवे पर केला का कोल्ड स्टोर बना हुआ है। बीतीरात वह बरेली से एक नई अशोका लीलैंड डीसीएम लेकर आया था जो हाईवे के किनारे कोल्ड स्टोर के सामने खड़ी कर घर चला गया। बीती रात करीब 3 बजे कोल्ड स्टोर के सामने एक चार पहिया गाड़ी आकर रुकी जिसमे एक व्यक्ति उतर कर डीसीएम के तेल टैंक के प...