सोनभद्र, अप्रैल 28 -- अनपरा,संवाददाता। हाइवे पर कोयला-राख परिवहन कर रहे ट्रक-ट्रेलरों से मासूमों की मौत थमने का नाम नही ले रही है। सोमवार शाम नेशनल हाइवे-39 पर औड़ी-सिंगरौली के मध्य ममता मोटर्स के सामने हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। दुर्धटना के बाद हाइवे पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी जो जगह जगह खड़े ट्रकों और ट्रेलरों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं पर भारी आक्रोश जता रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जमा भीड को हटा कर शवों व दोनों वाहन को थाने लायी और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष एसपी वर्मा ने बताया कि शाम पांच बजे के बाद अपनी ड्यटी से घर लौट रहे 23वर्षीय शिवकुमार पुत्र चतुरीप्रसाद और उसके साथ बैठे 33 वर्षीय नाहर सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह दोनों निवासी खोड़िया टोला ग्राम कुलडोमरी जब हाइवे पर ममता मोटर्स के...