कुशीनगर, जुलाई 24 -- कुशीनगर। हाटा नगर से होकर गुजरने वाली हाइवे पर फलमंडी के सामने सड़क के किनारे लगे रेंलिग टुटा हुआ है। यह सड़क के उत्तर तरफ सर्विस लेन के पर लटक रहा है, जिससे आने जाने वाले लोगों के लिए दुर्घटना का दावत दे रहा है। नगर के हाइबे पर बस स्टेशन व कोतवाली के बीच में उत्तर सर्विस रोड के तरफ जनमानस की सुरक्षा के लिए लगे रेंलिग पर किसी वाहन के पलट जाने क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद यह रेलिंग महीनों से सर्विस लेन के तरफ लटका हुआ है। इधर से निकलने वाला कोई वाइक सवार या चार पहिया वाहन लोहे के लटके हुये बाड़ के चलते कभी भी चोटिल हो सकता है। दर्जनों बार लोग इससे टकराकर हल्का फुल्का चोटिल भी हो चुके हैं। इसको लेकर सपा के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेंद्र यादव, पूर्व प्रधान संजय यादव, व्यापारी प्रभाकर मणि आदि राहगीरो का कहना है...