आजमगढ़, नवम्बर 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव पास हाइवे पर कुत्ता से टकरा कर बाइक पलट गयी। इस हादसे में युवक की मौत हो गयी। जबकि उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। घटना के समय मृत युवक पत्नी और बेटा के साथ ससुराल से घर लौट रहा था। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय उमाकांत गुरुवार को सुबह अपने ससुराल बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ककरही गांव गया था। ससुराल से गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी पत्नी 40 वर्षीया सरिता, पुत्र 12 वर्षीय अमित के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। अतरौलिया थाना क्षेत्र के आजमगढ़-अयोध्या मार्ग पर स्थित मुबारकपुर गांव के पास पहुंचा था। तभी बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ता को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर...