बदायूं, जून 8 -- बिल्सी, संवाददाता। कछला-शाहबाद हाइवे पर कोतवाली क्षेत्र के गांव खौंसारा के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे बाइक और ई-रिक्शा सवार आठ लोग घायल हो गए। दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले नंदलाल पुत्र सियाराम, मुन्नी देवी, अर्पित, राजा बाबू एवं सहसवान क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी कन्या देवी पत्नी प्रेमसिंह, नन्हीं देवी पत्नी पप्पू सिंह क्षेत्र के गांव परौली में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर जाने के लिए बिल्सी की ओर से आ रहे थे। इसके अलावा खितौरा निवासी सुरेश पुत्र प्रेमपाल और उनकी पत्नी कृष्णा देवी अपनी बाइक से लौट रहे थे। तभी हाइवे पर गांव खौंसारा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात कार ने पहल...