बदायूं, जून 1 -- तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। जिसमें एक बाइक सवार शाहजहांपुर के रहने वाले युवक की मौत हो गई। युवक की पत्नी, बेटा और बहनोई घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक सवार भी एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित सिलहरी गांव के पास बीती शाम को हुआ। बाइक सवार वजीरगंज थाना क्षेत्र के बनकोटा गांव के रहने वाले जगवीर, शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र के गियोड़ी गांव के रहने वाले अपने साले अरविंद 24 वर्ष पुत्र खुशीराम उसकी पत्नी मोहिनी 22 वर्ष और चार साल के बेटे केशव को साथ लेकर बदायूं से बनकोटा गांव जा रहे थे। दूसरी बाइक सवार वजीर...