एटा, नवम्बर 16 -- एटा। हाइवे पर चलते ट्रक से ऑटो सवार चोरों ने शराब की कई पेटियां चोरी कर ली। पूरी घटना हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में ऑटो को चालक चला रहा है तो वही उसका एक साथी चलते ट्रक से शराब की पेटियां निकाल रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जिला अलीगढ के क्वार्सी निवासी पीड़ित संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि 13 नवंबर को अलीगढ से ट्रक में अंग्रेजी शराब लोड की गई थी जिसे जिला सोनभद्र पहुंचानी थी। बताया कि अलीगढ के अकराबाद तक सबकुछ सही थी। ट्रक का चालक पवन निवासी हैबतपुर अतरौली चला रहे थे। हाइवे पर जिले की सीमा में घुसते ही ऑटो सवारों ने ऑटो को ट्रक के पीछे लगा दिया और हाइवे पर चलते ट्रक से एक के बाद कई शराब की पेटियां चोरी कर ली। बताया कि मलावन क्षेत्र म...