लखीमपुरखीरी, मई 4 -- फरधान थाना क्षेत्र में एनएच 730 पर रविवार की दोपहर सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हो गए। यह हादसा लालपुर बैरियर के निकट कृष्ण सिटी के सामने हुआ। बताया जाता है कि रविवार की दोपहर लखीमपुर शहर की तरफ एक ऑटो रिक्शा सवारियों को बिठाकर जा रहा था, जबकि पीछे की तरफ से आ रही पिकअप ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य बुजुर्ग को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय अवधेश कुमार निवासी गांव भदूरा और 60 वर्षीय वीरेंद्र निवासी परसेहरा के रूप में हुई है। हादसे में तीन अन्य लोग जख्मी हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...