अररिया, जुलाई 21 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रविवार की अहले सुबह फारबिसगंज -अररिया फोरलेन स्थित ढोलबज्जा के समीप एचपी गैस सिलेंडर लदी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गये। महज संयोग ही था कि ट्रक पर लदे सैकड़ों एचपी सिलेंडर विस्फोट नहीं हुआ । क्योंकि जद में पेट्रोल पंप कई पेट्रोल । इस घटना में रामनगर बांका निवासी सह चालक बुलेट कुमार यादव पिता शशि भूषण यादव चोटिल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर आ धमकी तथा आवागमन व्यवस्था बाधित न हो इसका प्रयास किया । घटना के संबंध में चालक ने बताया कि एचपी सिलेंडर लेकर वह पूर्णिया से दरभंगा जा रहे थे। मगर ट्रक सामने खड़ी एक अन्य ट्रक के पीछे से टकरा गई। उसके बाद घटना घटित हुई। पुलिस ने चालक से पूछताछ कर चौकीदार की तैनाती कर दी है ।मामले की पुष्टि क...