बिजनौर, दिसम्बर 26 -- डीएम ने सर्दी में कोहरे के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी हाइवे पर सड़क के दोनों ओर प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षात्मक चिन्ह एवं रिफ्लेक्टर लगाए। उन्होंने निर्देश दिए कि हाइवे पर एक्सीडेंटल व संवेदनशील स्थानों पर दुर्घटना संबंधित पोस्टर लगाना भी सुनिश्चित करें। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में शाम 5:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी चिन्हित 'ब्लैक स्पॉट' जहाँ बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, पर तत्काल सुधारात्मक उपाय, साइनेज, रंबल स्ट्रिप, और प्रकाश व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों निर्देश दिए कि जो भी मार्ग हाइवे से जुड़ रहे है, उन पर तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाना ...