आगरा, जुलाई 19 -- जिला अलीगढ़ के थाना रोराबर के शाहजमाल निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र बाबू उर्फ अजरुद्दीन शुक्रवार को कासगंज के हजारा नहर झाल के पुल पर घूमने आया था। इसके बाद अपने दोस्त से मिलने कासगंज शहर गया था। जब वापस लौट रहा था कि तभी काली नदी के पास उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे उसके सिर में चोट आ जाने के कारण मौत हो गई। भाई आसिफ का आरोप है कि पुलिस ने हमें सूचना बहुत देर से दी। घटना छह बजे की थी और पुलिस ने फोन करके हमें जानकारी दी कि, सड़क हादसे में आपके भाई की मौत हो गई है। हम परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि किसी कांवड़िया ने उनकी स्कूटी पर डंड मार दिया था। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और उनके भाई के सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि कां...