बरेली, मार्च 3 -- मीरगंज, सवाददाता। हाईवे पर गाजियाबाद से आ रही डीसीएम ने आगे जा रहे अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला। बरेली ले जाते समय रास्ते में चालक की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। रविवार की सुबह गाजियाबाद से परचून का सामान लेकर डीसीएम बरेली जा रहा था। मीरगंज में ओवरब्रिज पर सुबह लगभग 4:45 बजे डीसीएम ने आगे जा रहे अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी। डीसीएम चालक क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया। पुलिस ने क्रेन केबिन के हिस्से को तोड़कर चालक अरविंद (35) पुत्र वीरपाल निवासी अब्दुल्लागंज उझानी बदायूं को गाड़ी से बाहर निकाला। चालक के दोनों पैरों की हड्डी टूट चुकी थीं। पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल भेज दिया। बरेली जाते समय रास्ते में चालक की मौत हो गई। पुलि...