औरैया, नवम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर औरैया-इटावा सीमा के पास शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से चौकीदार के रूप में कार्यरत वृद्ध की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर अजीतमल व बकेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्राम पैगूपुर निवासी श्यामकरन नवनिर्मित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर चौकीदार का काम करते थे। पेट्रोल पंप अभी शुरू नहीं हुआ है। शुक्रवार सुबह करीब पौने छह बजे वे हाईवे पार कर दूसरी ओर स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे। लौटकर वापस पेट्रोल पंप की ओर आते समय औरैया से इटावा की दिशा में जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसा इटावा सीमा में होने के कारण बकेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेजा। दुर्घटना...