बदायूं, सितम्बर 8 -- हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश की मौत बिनावर। बरेली-आगरा हाइवे मलगांव गांव के पास हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर में गोवंश की मौत हो गई। घटना से सड़क पर जाम की स्थिति बनने लगी थी। उसी समय थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह परीक्षा ड्यूटी से लौटते हुए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी बुलाकर गोवंश को सड़क से हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...