भदोही, नवम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। शहर के भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित जमुनीपुर कालोनी तिराहा स्थित एक निजी अस्प्ताल के पास पुलिया निर्माण को गड्ढा खोदा गया है। जिसमें शुक्रवार की रात मिर्जापुर निवासी तीन बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। देर रात पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने का काम किया। चौकी प्रभारी नई बाजार पारसनाथ यादव एसपी के आदेश पर शुक्रवार की रात को रोज की भांति गश्त पर निकले थे। उक्त स्थान स्थित निर्माणाधीन पुलिया से कुछ अजीब आवाजें आ रही थी। पास जाकर देखा तो गड्ढे में तीन युवक बाइक समेत गिरे पड़े थे। रात में ही जवानों के साथ मिलकर तीनों को बाहर निकाला और महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। ज्यादा चोट आने पर तीनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी युवक बाइक ...