मथुरा, जनवरी 1 -- नये वर्ष में पहले दिन रिफाइनरी सर्किल के थाना हाइवे और रिफाइनरी में सबसे पहले गैंगस्टर एक्ट में निरोधात्मक कार्रवाई की गयी। हाइवे पुलिस ने लूटपाट, छिनैती और रिफाइनरी पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में गैंगस्टर एक्ट में गैंग पंजीकृत किया। नये साल में हाइवे पुलिस ने सबसे पहले गुरुवार दोपहर 1.31 बजे विभिन्न स्थलों से लूट, छिनैती करने वाले शातिर गिरोह को गैंगस्टर में निरुद्ध कर गैंग पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इसमें गैंगलीटर अमित निवासी करारमई, लोधीपुर, हसायन, हाथरस का गैंग पंजीकृत किया गया है। इस गिरोह में गोविंद निवासी नगला मिंया, हसायन,हाथरस ने साथ में विभिन्न स्थलों से लूट छिनैती आदि अपराध किये हैं। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि गुरुवार को 1.41 बजे वाहन चोर गिरोह गैं...