बागपत, जुलाई 10 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के संतोषपुर गांव के पूर्व बीडीसी इंद्राज सिंह के बेटे की हत्या के बाद राष्ट्र वंदना चौक पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दो घंटे तक जाम लगाकर रखने पर पुलिस ने 19 नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दरोगा की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। संतोषपुर गांव के दूधिया विपिन उर्फ गोधू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कस्बा चौकी इंचार्ज विकास चौहान ने बताया कि मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से शव उतारकर राष्ट्र वंदना चौक पर जाम लगा दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों और 30 अज्ञात लोगों ने वाहनों को भी रोक दिया। इसके बाद एंबुलेंस के चालकों और मरीजों के सा...