रामपुर, मई 29 -- डीएम-एसपी की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने दुर्घटना से सुरक्षा के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली कनेक्टिंग सड़कों का चिन्हिकरण करते हुए कनेक्टिंग मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये। उन्होंने सभी दुर्घटना संभावित स्थलों पर वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए 300 मीटर पहले से ही साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश एनएचएआई को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिवहन, पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम बनाकर सभी स्कूलों की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग नहीं होंगे, उन विद्यालयों पर कार्रवाई की जायेगी। जिन स्कूलों के बाहर सड़क पर स्कूल बस से बच्चों को उतारा व बैठाया जा...