शामली, जून 21 -- श्रावण मास नजदीक है और कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम सक्रिय हो चुके हैं। हाईवे पर मुख्य कांवड़ मार्गों को दुरुस्त कर चमाचम बना दिया गया है, लेकिन शहर के भीतर कई जगह मार्ग अब भी बदहाल हैं। श्रावण मास की शिवरात्रि के अवसर पर शामली से लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष शिवभक्त कांवड़ियां हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर गुजरते है। कांवड़ियां शामली के विभिन्न मार्गों से होते हुए हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व अन्य जनपदों के लिए जाते है। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से प्रारंभ होकर दो अगस्त शिवरात्रि के दिन तक चलेगी। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है, लेकिन शामली शहर में कांवड़ मार्ग की बात करे तो गुरुद्वारा से एसटी तिराहा तक का मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों से भरा है, ज...