बरेली, जुलाई 17 -- मीरगंज, संवाददाता। हाइवे के मीरगंज में स्थित ओवरब्रिज में रेलवे लाइन के पास बने एक पिलर में दरारें पड़ गई हैं। जिम्मेदारों ने पिलर की दरारों की रिपेयरिंग करा दी। पिलर में दरारें पड़ने से लोग आशांकित हैं। मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर मीरगंज कस्बा में ओवरब्रिज बना है। ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे लाइन निकली है। यहां फोरलेन बनने से पहले रेलवे की क्रासिंग थी। ओवरब्रिज बनने पर रेलवे ने क्रासिंग बंद कर दी। रेलवे लाइन और उसके आसपास ओवरब्रिज में पिलर बने हैं। चुरई दलपतपुर की ओर स्थित सर्विस रोड किनारे बने मंदिर के सामने वाले ब्रिज के पिलर में गत दिनों चारों ओर दरारें पड़ गईं। मार्निंग वॉक को रेलवे लाइन की ओर जाने वाले लोगों ने सबसे पहले पिलर की दरारों को देखा, जिससे हड़कंप मच गया। किसी ने एनएचएआई को सूचना दी। जिम्मेदारों ने पिलर का नि...