पीलीभीत, फरवरी 17 -- पूरनपुर/घुंघचाई। घुंघचाई से गुलड़िया भूपसिंह तक पांच स्थान ऐसे हैं जहां तीव्र मोड़ हैं। इन स्थानों पर संकेतक बोर्ड भी नहीं लगा है। ऐसे में सड़क हादसे होते रहते हैं। वहीं कई किमी. तक हाइवे पर सफेद पट्टी भी नहीं हैं। क्षेत्र के लोगों ने सड़क हादसों की रोकथाम के लिए तीव्र मोड़ पर संकेतक बोर्ड लगवाने और हाइवे पर सफेद पट्टी बनवाने की मांग की है। पूरनपुर से घुंघचाई होते हुए मैगलगंज के लिए नेशनल हाईवे ए है। इसपर कई जगह बनी पुलियों के पास हाईवे धंस गया है। घुंघचाई से गुलड़िया भूपसिंह तक कई मुख्य चौराहे व तिराहे पर तीव्र मोड़ हैं जिनपर संकेतक और अन्य सुरक्षात्मक कार्य नही हैं। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। बताते हैं कि गांव घुंघचाई में उदरहा चौराहा, कबीरपुर कसगंजा तिराहे, बलरामपुर में दो और गुलड़िया भूपसिंह में सिकराहना मोड़ पर तीव्...