रिषिकेष, मई 16 -- हरिद्वार मार्ग पर डिवाइडर के निर्माण में मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कांग्रेस और संयुक्त मोर्चा ने कड़ी नाराजगी जताई। इसको लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। कहा कि उक्त कार्य में गुणवत्ता की कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने कार्यदायी संस्था पर मानकों का ध्यान नहीं रखने का भी आरोप लगाया। हरिद्वार मार्ग पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला और पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा यहां हाईवे पर डिवाइडर पर रेलिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है। रेलिंग के कार्य में मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसकी शिकायत लगातार फोन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से की जा रही है। पूर्व अवर अभियंता संजय पंवार और ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को मानक के ...