आगरा, मई 1 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे स्थित तहसील चौराहे पर गुरुवार को सड़क पार करते समय ऑटो और कैंटर टकराने से बच गए। इसको लेकर दोनों वाहनों के चालकों में बीच चौराहे पर मारपीट हो गयी। उन्होंने अपने- अपने वाहन वहीं खड़े कर दिए। इसका किसी ने वीडियो बना लिया। वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 32 सेकेंड के इस वीडियो में दो युवक बीच चौराहे पर आपस में झगड़ते दिख रहे हैं। जबकि हाइवे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने को लगे होमगार्ड मूकदर्शक बने देखते नजर आ रहे हैं। झगड़े के बाद हाइवे पर जाम लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...