अलीगढ़, जुलाई 27 -- लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे राजमार्ग पर शनिवार को शाम साढ़े चार बजे गांव ताजपुर रसूलपुर के पास हुई घटना n हादसे की सूचना पर पहुंची लोधा थाना की पुलिस n माँ,बेटी और चालक,परिचालक को इलाज के अस्पताल भेजा लोधा, संवाददाता। अलीगढ़-कानपुर हाइवे पर खेरेश्वर चौराहे के समीप शनिवार की शाम साढ़े चार बजे हाइवे के किनारे चल रही एक मां बेटी को तेज गति में जा रहे एक ट्रक ने रौंद दिया। उसके बाद ट्रक खाई में जाकर पलट गया।हादसे में घायल मां बेटी और ट्रक के चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको लोधा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मां बेटी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक के चालक व परिचालक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। बता दे कि लोधा के...