जौनपुर, नवम्बर 23 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर बीबनमऊ गांव के गेट के पास शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। जमीन के अंदर सुरंग (ड्रिलिंग) करने वाली भारी मशीन हाइवे किनारे बनी नाली पर चढ़ गई, जिससे नाली टूटकर धंस गई और मशीन उसमें फंस गई। एयरटेल कंपनी की ओर से अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए सुरंग खोदने का काम चल रहा था। इसी दौरान मशीन को हाइवे की पूर्वी पटरी पर नाली के ऊपर चढ़ा दिया गया। जैसे ही मशीन ने ताकत लगाकर सुरंग बनाना शुरू की, नाली दबाव सहन नहीं कर सकी और करीब दस फीट तक टूटकर बिखर गई। नाली टूटने से मशीन गहरे हिस्से में धंस गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन की मदद से उसे बाहर निकाला जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि टूट चुकी नाली आने-जाने वालों के लिए खतरा बन गई है। नाली में जमा गंदा पानी और उससे उठ रही दुर...