पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पूरनपुर। शनिवार को खुटार हाईवे पर पिपरिया दुलई मोड़ से पहले झाड़ियों में एक गोवंशीय पशु बंधा हुआ था। सूचना पर गोसेवक शिवम भदौरिया अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पेड़ की जड़ से एक गोवंश बंधा हुआ था। उसके चारों पैर भी रस्सी से बांधे गए थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शिवम ने बताया कि पशु तस्करों ने वध के लिए पशु को बांधा था। वह उसकी हत्या करने वाले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...