बदायूं, अगस्त 6 -- क्षेत्र के परमानंदपुर साईं कोल्डस्टोर के पास एमएफ हाईवे किनारे मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति नग्न अवस्था में घायल पड़ा मिला। राहगीरों ने जब उसे देखा तो वह बेहद नाजुक हालत में था और कुछ बोल भी नहीं पा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी आसफपुर भेजा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यक्ति का शरीर नग्न था और उसके पैर में गंभीर चोट थी। बताया जा रहा है कि घायल ने पुलिस को अपना नाम मुकेश यादव बताया था, लेकिन इससे अधिक कुछ नहीं कह सका। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए उसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया और संबंधित समूहों में भेजे, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी, संभवतः वह अर्धविक...