लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- भानपुर। भानपुर गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हाइवे किनारे अविनाश पुत्र नरेश के घर के बाहर बंधे बकरे चोर उठा ले गए। घटना को दो बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया, जिनके हाथ में धारदार हथियार थे। पीड़ित अविनाश ने बताया कि चोर काले रंग की राइडर बाइक से आए थे। घर के बाहर से बकरे उठाते समय परिवार के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक चोर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। गांव के लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...