वाराणसी, नवम्बर 13 -- कछवांरोड, संवाद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे एवं ढाबों के पास खड़े बड़े मालवाहकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। 114 मालवाहकों का चालान किया गया। आठ सीज किए गए, एक ढाबा संचालक पर केस दर्ज किया गया। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में मिर्जामुराद पुलिस ने भिखारीपुर से लेकर गुड़िया बार्डर तक हाइवे के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। 114 डंपरों का चालान करते हुए 8 सीज किए गए। एसीपी राजातालाब ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे अवैध रूप से खड़े हो रही वाहनों से कई सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल, एसआई रामचन्द्र यादव ने टीम के साथ कछवांरोड मंडी के सामने सर्विस लेन पर एवं ह...