कन्नौज, फरवरी 28 -- कन्नौज। नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर रात अनियंत्रित डीसीएम किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। जिससे डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गुरूवार की देररात कानपुर की ओर से तेज गति में आ रहा डीसीएम अचानक बेकाबू हो गया और रोड पर खड़े कंटेनर में जा घुसा। हादसे में डीसीएम चालक अरून कुमार पुत्र महिपाल निवासी नगला सुपा जिला मैनपुरी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी और मामले की सूचना जसोदा चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचीं चौकी पुलिस ने घायल चालक अरून को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज द...