मथुरा, अगस्त 26 -- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मंगलवार को दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष अभियान चलाकर छाता कस्बे के अंतर्गत दो अवैध कटों को स्थाई रुप से बंद कराया है। इनके कारण यहां तमाम सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही थीं। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग टोल रोड लिमिटेड की टीम ने मंगलवार को यहां अभियान चलाकर कार्रवाई की। उन्होंने यहां हाइवे पर बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अवैध रूप से बने हुए सभी दो कटों को बंद कर दिया है। टीम ने बताया कि इन कटों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। इसके चलते हाइवे की आपदा प्रबंधन एवं एनएचएआई की संयुक्त टीम ने मिलकर यहां कार्रवाई कर कटों बंद कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...