दुमका, अप्रैल 29 -- हंसडीहा। तेल टैंकर व हाइवा में हुई टक्कर के बाद तेल टैंकर मौके पर ही पलट गया। इस घटना में दोनों वाहन के चालक बाल-बाल बच गए हैं। घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग कुरमाहाट रेलवे हॉल्ट के समीप मंगलवार सुबह की है। घटना के बाद आस-पास के काफी संख्या में ग्रामीण बर्तन, डब्बा, बाल्टी व अन्य समाग्री को लेकर पहुंचे व तेल को लूटने लगे। बताया जाता है कि कच्ची फारचून का तेल टैंकर में लेकर चालक हल्दिया बंगाल से लेकर विराट नगर नेपाल जा रहा था। जहां फैक्टरी में तेल को रिफाइन कर बोतल व डब्बे में पैक कर बाजार में भेजा जाना था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एनएल-01-5529 टैंकर से कच्ची फारचून का तेल बंगाल से दुमका-हंसडीहा के रास्ते बिहार होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में दूसरी ओर से आ रही हाइ...