कोडरमा, जून 25 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर पुरनाडीह के समीप बीते दिन हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई थी। अब इस मामले में मृतक की पत्नी मुनेजा खातून ने नवलशाही थाना में लिखित आवेदन देकर हायवा चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने आवेदन में मुनेजा खातून ने बताया कि उनके पति अब्दुल कुद्दूस अंसारी 23 जून को कोडरमा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुरनाडीह के पास एक हायवा वाहन के चालक ने अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे कुद्दूस का बाइक अनियंत्रित होकर हायवा से टकरा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...