सीतामढ़ी, अप्रैल 30 -- रीगा, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के रमनगरा हनुमान चौक के समीप मंगलवार दोपहर अनियंत्रित हाइवा की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी। हादसे में बाइक सवार महिला के बेटी-दामाद गंभीर रुप से जख्मी हो गए। दोनों की हालत नाजुक बतायी गयी है। मृतका की पहचान जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी हरिचंद्र बैठा की पत्नी रिंकू देवी (45) के रूप में की गई है। हादसे में महिला रिंकू के दामाद व मोतिहारी जिले के ढाका थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी आदित्य राय (25) व बेटी तनुजा कुमारी (22) गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, महिला अपनी बेटी-दामाद का इलाज कराने के लिए घर से दरभंगा जा रही थी। इसी दौरान रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा हनुमान चौक के समीप अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से आकर...