बेगुसराय, सितम्बर 20 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के समीप एसएच -55 पर शुक्रवार की रात तेज गति से आ रहा अनियंत्रित हाईवा से कुचलकर 35 वर्षीय पूनम देवी की मौत हो गई। यह हादसा सड़क पार करने के दौरान हुआ। मृतका हैवतपुर पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी सुखदेव साह की पत्नी थी। मौत की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया। जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पुलिस बली के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद खलासी को हिरासत में लेते हुए हाईवा को जब्त कर थाने ले आया। सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि वह दिव्यांग थी। कुछ सामान खरीदने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी बीच तेज ...