समस्तीपुर, अप्रैल 21 -- रोसड़ा। थाना क्षेत्र के ढ़रहा पुलिया के समीप सोमवार की दोपहर एक हाइवा व कंटेनर (बॉडी बंद ट्रक) के आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिससे कंटेनर चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं कंटेनर ट्रक का अगला हस्सिा पूरी तरह क्षतग्रिस्त हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी चालक को ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल चालक वैशाली का रहनेवाला महेश राय(30) बताया गया है। चालक की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक हाइवा रोसड़ा की ओर आ रहा था व कंटेनर सिंघिया की ओर से आ रहा था। इसी दौरान ढ़रहा पुलिया के समीप दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि टक्कर के दौरान काफी जोरदार धमाका की आवाज हुई। जोरदार आवाज पर स्थानीय लोग दौड़े...