दरभंगा, अप्रैल 26 -- दरभंगा। मब्बी-कमतौल एसएच पर मखनाही हनुमान मंदिर के पास गत गुरुवार की रात मट्टिी लदे हाईवा ने एक ऑटो को ठोकर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका की पहचान मखनाही निवासी प्रमोद साह की पुत्री पायल कुमारी (18) के रूप में हुई है। पायल प्रमुख शाह की बेटी थी। बताया जाता है कि टेंपो में कई अन्य लोग सवार थे। उन लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई। गंभीर रूप से जख्मी पायल व पांच वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए कादिराबाद के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। वहां से पायल को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...