देवघर, सितम्बर 23 -- जसीडीह प्रतिनिधि देवघर-जसीडीह मुख्य पथ पर चांदपुर गांव के समीप रविवार शाम एक कार ने हाइवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक को मामूली चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा देवघर से जसीडीह की ओर जा रहा था। उसी दौरान चांदपुर के पास कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में हाइवा में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...