मुंगेर, दिसम्बर 16 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। संग्रामपुर पुलिस ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना पर एक गिट्टी लोड हाइवा से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। हाइवा पर गिट्टी के नीचे त्रिपाल से ढ़ककर रखे 513 कार्टन कुल 4617 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने चिन्हित हाइवा ट्रक का पीछा किया और उसे शामपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन (बहिरा गालिमपुर) के समीप पकड़ लिया। चालक के साथ हाइवा को संग्रामपुर थाना लाया गया। हाइवा की तलाशी ली गई तो गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे 513 कार्टन मैकडॉवेल नंबर वन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कुल शराब की मात्रा 4617 लीटर थी। जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार चालक शिवा कुमार कर्मकार गिरिड...