बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- हाइवा में आग लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पत्थर कंपनी का हाइवा जलाने के मामले में अरियरी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनकौल गांव में छापेमारी कर आरोपी नरेश महतो को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि डेढ़ माह पहले पत्थर लदे एक हाइवा की चपेट में आने से मनकौल गांव के एक मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर की मौत से भड़के लोगों ने हाइवा में आग लगाकर जला दिया था। इस मामले में सात नामजद सहित 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...