धनबाद, मई 13 -- निरसा। निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले हाइवा मालिकों ने मांगों को लेकर सोमवार की शाम एमपीएल गेट के समक्ष मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान एमपीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाइवा मालिकों ने कहा कि प्रतिमाह एमपीएल प्रबंधन 60 से 70 रैक कोयले की ढुलाई रेलवे के माध्यम से करा रहा है। उसे कोयला रखने के लिए एमपीएल प्लांट में जगह है। मगर हाइवा से कोयला ट्रांसपोर्टिंग होने पर कोयला रखने की जगह प्लांट के पास नहीं है। कहा कि यदि हाइवा से कोयले की ढुलाई नहीं होगी तो रेलवे से भी कोयले की ढुलाई नहीं होने देंगे। मंगलवार से एमपीएल प्लांट के मुख्य द्वार के समझ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे। आंदोलन में संजय सिंह, उज्जवल तिवारी, श्रीकांत पांडेय, मुख्तार, मुकेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...